फिल्म देखने गए डॉक्टर के घर में पड़ गया सीन, CCTV खंगाल रही पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 09:10 AM (IST)

जालंधर : रंजीत एन्क्लेव में चोरों ने एक डॉक्टर के घर में घुसकर लाखों की कीमत के गहने और नगदी चुरा ली। रंजीत एन्क्लेव के रहने वाले डॉ. रतन ने बताया कि वह शुक्रवार की रात अपने परिवार के साथ फिल्म देखने गए थे। देर शाम जब वह लौटे तो देखा थी ताले टूटे हुए थे और अलमारी में पड़े 25 तोले सोने के गहने व डेढ़ लाख रुपए कैश गायब थे।
उन्होंने कहा कि चोर पड़ोसी की छत से होते हुए रसोई से घर में दाखिल हुए थे जिसके मात्र 15 मिनट में ही वारदातों को अंजाम देकर छत के रास्ते से फरार हो गए। उधर सूचना मिलने पर पहुंची थाना 7 की पुलिस ने जांच शुरू की तो नजदीक ही लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में एक संदिग्ध युवक का चेहरा सामने आया। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here