बस अड्डे पर डॉक्टरों की टीम ने किया मुसाफिरों का Corona Test

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 02:39 PM (IST)

लुधियाना (मोहनी): पंजाब सरकार की हिदायतों के मुताबिक और जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों पर डीएमसी अस्पताल और सिविल सर्जन के डॉक्टरों की टीम ने 5 घंटे तक बस अड्डे पर दाख़िल होने वाले हर मुसाफिर का कोरोना टेस्ट किया। टीम में डा. विक्रांत गुप्ता और डा. हेमा कश्यप की टीम ने 76 के करीब मुसाफिरों के टेस्ट किये, जिनमें से 5 मौके पर ही पॉजिटिव निकल गए, जिसमें रोडवेज़ स्टाफ के 3 कर्मचारी और 2 मुसाफिर हैं।

इनको सेहत विभाग की हिदायत मुताबिक एक मुसाफिर जो आगरा से लुधियाना आया था, उसे मैरीटोरियस स्कूल में एकांतवास किया गया, जबकि रोडवेज मुलाजिमों को भी एकांतवास किया गया। डॉक्टरों की टीम की तरफ से हर मुसाफ़िर का डाटा नोट किया गया, जिस में से 71 व्यक्तियों का टेस्ट नेगेटिव आए  है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News