मोगा में पैदल जा रहे पिता-पुत्र की हादसे में मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 08:56 PM (IST)

मोगा (आजाद): गांव डाला में शाम 7.30 बजे के करीब सड़क के किनारे पर पैदल जा रहे पिता-पुत्र की तेज रफ्तार कार की चपेट में आ जाने से मौत होने का मामला सामने आया है। हादसे की जानकारी मिलने पर थाना मैहना के प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह व सहायक थानेदार कुलदीप सिंह अन्य पुलिस मुलाजिमों सहित मौके पर पहुंचे तथा हादसाग्रस्त हुई कार व छोटे हाथी (फोर व्हीलर) को सड़क से एक तरफ करके ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाया तथा लोगों से पूछताछ की।

जानकारी के अनुसार धन्ना सिंह (75) अपने बेटे गुरमेल सिंह (45) के साथ बस अड्डे से पैदल ही अपने घर की ओर जा रहा था तो एक तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मारी तथा कार के पीछे ही एक छोटा हाथी आ टकराया। इस हादसे में पिता-बेटे की मौत हो गई, जिनको बाद में पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। सहायक थानेदार कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक परिवार के सदस्यों के बयानों पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा दोनों शव सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने गाड़ियों को कब्जे में ले लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News