कनाडा से आए युवक की गोलियां मारकर हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 11:42 AM (IST)

बाबा बकाला साहिब(अठौला): गांव नौरंगपुर में कनाडा से आए एक युवक की अज्ञात युवकों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार सुखमनदीप सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी गांव नौरंगपुर (नजदीक-बुताला) अभी कुंवारा था और कुछ समय पहले ही कनाडा से लौटा था। 

वह बीती रात गांव गगड़ेवाल में एक विवाह समागम में हिस्सा लेने के बाद करीब 11:45 वापस गांव लौटा तो घर के नजदीक पहुंचने पर कुछ युवकों ने उस पर गोलियां चला दीं, जिससे वह घायल हो गया। उसको तुरंत सिविल अस्पताल बाबा बकाला साहिब में दाखिल करवाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एस.पी. (ऑप्रेशन) सुरिन्दर सिंह, डी.एस.पी. बाबा बकाला हरकिशन सिंह और थाना प्रमुख ब्यास किरनदीप सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News