सता में आते ही एक्टिव हुए ''आप'' विधायक  गोगी,  PSPCL के उच्च अधिकारियों जारी किए यह निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 08:45 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : हलका पश्चिमी से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी ने सर्किट हाऊस में पंजाब स्टेट पॉवर निगम लिमिटिड (पी.एस.पी.सी.एल.) के उच्च अधिकारियों के साथ प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला लुधियाना में जो उपभोक्ताओं के बिजली के कनैक्शन काटे हुए हैं उनको तुरंत बहाल किया जाए। डिप्टी चीफ इंजीनियर प्रभाकर ने कहा कि लगभग 23 हजार के करीब शहर में घरेलू और कमर्शियल कनैक्शन बिल जमा न करवाए जाने के कारण काटे गए हैं। इसकी उपभोक्ताओं की तरफ करीब 160 से 165 करोड़ की बकया राशि खड़ी है।

गोगी ने कहा जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनैक्शन बिलों का भुगतान न होने के कारण काटे गए थे उनको तत्काल तौर पर बहाल किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं के बकाया बिलों को आसान किश्तों में वसूला जाए ताकि उपभोक्ताओं को भी बकाया राशि की अदायगी करने के लिए कोई कठिनाई पेश न आए। आधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता की सुविधा के लिए अपने कार्यालयों में हेल्प डेस्क भी स्थापित करें।

शहर में से खत्म होंगे कूड़े के डंप
गोगी ने लोगों की लम्बे समय से चल रही मांग का समाधान करते हुए  न्यू शाम नगर निकट सुनेत फाटकों में लगा पुराना कूड़े का डंप भी नगर निगम के आधिकारियों के द्वारा उठवाया, जिससे इलाका निवासियों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने आधिकारियों को निर्देश दिए कि  जगह-जगह लगे कूड़े के डंप तुरंत खत्म किए जाएं। शहर में विभिन्न स्थानों पर लगने वाली सब्जी मंडियों में सक्रिय माफिया पर नकेल के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर गोल्डी शर्मा, परमवीर सिंह अठवाल, सतबीर सिंह, सतनाम सिंह, और ध्रुव अग्रवाल भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News