विवादों में घिरी ''आप'' विधायिका माणूके, NRI महिला ने लगाए ये आरोप
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 06:37 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना के जगराओं से आम आदमी पार्टी की विधायिका सरबजीत कौर माणूके एक नए विवाद में घिरती नजर आई है। बताया जा रहा है कि एक एन.आर.आई. महिला ने विधायक माणूके पर कोठी पर कब्जा करने के आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता महिला का नाम अमरजीत कौर है, जिसने माणूके के खिलाफ पंजाब सरकार तथा SSP आफिस में शिकायत की है। अमरजीत ने कहा है कि 'आप' विधायिका द्वारा उनके बंद पड़ी कोठी पर कब्जा करने की कोशिशें की जा रही हैं। वहीं महिला ने विधायिका माणूके पर राजनीतिक दबाव बनाने के भी आरोप लगाए हैं।
वहीं दूसरी तरफ विधायक सर्बजीत कौर माणूके का कहना है कि उन्होंने यह कोठी किराए पर ली है। कोठी को लेकर फिलहाल विवाद चल रहा है, जिसमें कि उक्त कोठी पर दो पक्ष मालिकान हक जता रहे हैं। अगर कोठी पर उक्त NRI महिला का दावा सही पाया जाता है तो वह मकान की चाबी उसे सौंप देंगी। वहीं मामले को लेकर एस.पी. (डी.) मामले की जांच कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

लेबनान में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी

Mathura News: ‘रावण’ को स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का बताकर बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री, लंकेश भक्त मंडल ने कहा- ‘मानहानि का कराएंगे केस’

सीसीटीवी और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश