नशे खिलाफ ''आप'' विधायक की मुहिम, 150 सरपंचों को दिलवाई ये शपथ
punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 05:13 PM (IST)

नाभा : नाभा से नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी के विधायक गुरदेव सिंह मान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। राज्य को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से आप विधायक की बेहतरीन पहलकदमी सामने आई है, जिसमें नशे को लेकर मान ने करीब 150 सरपंचों को इक्टठा कर शपथ दिलवाई है। बता दें कि आज नाभा में करीब 150 सरपंचों को इकट्ठा किया गया और इस दौरान उन्हें शपथ दिलवाई गई कि कोई भी सरपंच नशा बेचने वालों की जमानत नहीं कराएगा।
गुरदेव मान जोकि शपथ लेने भी नाभा से चंडीगढ़ साइकिल पर पहुंच गए थे और विधायक बनने पर एक रुपया वेतन लेने की गुरदेव मान ने ही घोषणा की थी। गुरदेव मान जिन्होंने सुरक्षा लेने से भी इनकार कर दिया था, वहीं उन्होंने अब इलाके के सरपंचों को नशे खिलाफ मुहिम में शामिल कर बड़ी शपथ दिलवाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here