Toll Plaza पर बड़ा हादसा, मौके की तस्वीरों में देखें पूरा हाल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 04:03 PM (IST)

भवानीगढ़ : चंडीगढ़-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालाझाड़ टोल प्लाजा पर आज दोपहर एक एंबुलेंस भयानक हादसे का शिकार हो गई। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी फरीदकोट की एंबुलेंस टोल प्लाजा से गुजरते समय बेकाबू होकर टोल प्लाजा से टकरा गई।

PunjabKesari

उक्त हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसके साथ बैठे यूनिवर्सिटी के कर्मचारी की मौत हो गई। हादसे संबंधित जानकारी देते हुए कालाझाड़ पुलिस थाना प्रभारी ए. एस.आई. गुरमेल सिंह ने बताया कि हादसा बुधवार दोपहर डेढ़ बजे के बीच हुआ था। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी फरीदकोट की पटियाला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस टोल प्लाजा क्रास करते समय अचानक बेकाबू हो गई और वहां खंभे से जा टकराई।

PunjabKesari

हादसे में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी निवासी एंबुलेंस चालक सुदागर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पटियाला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे यूनिवर्सिटी के सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर नरिंद्रपाल सिंह निवासी बाबा फरीद यूनिवर्सिटी की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। ए.एस.आई. गुरमेल सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही वह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एंबुलेंस सवार यूनिवर्सिटी के किसी काम संबंधित चंडीगढ़ गए थे और लौटते समय  यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News