स्कूल जा रहे विद्यार्थियों के साथ बड़ा हादसा, सगे भाई-बहन की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 11:02 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिबः श्री मुक्तसर साहिब में जलालाबाद रोड पर यादगारी गेट नजदीक हुए सड़क हादसे में गांव कबरवाला के रहने वाले सगे भाई-बहन की मौत हो गई जबकि मृतका का छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एक प्राईवेट अस्पताल में रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार श्री मुक्तसर साहिब के अकाल अकैडमी में पढ़ने वाले ये तीनों विद्यार्थी मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्कूल आ रहे थे। जब यह तीनों जलालाबाद रोड यादगारी गेट नजदीक पहुंचे तो एक ट्रक चालक ने इनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके साथ यह भयानक हादसा हो गया। 10वीं कक्षी में पढ़ने वाले गुरसेवक सिंह (15) पुत्र हरिंदर सिंह और उसकी बहन प्रभजोत कौर (12) की मौके पर ही मौत जबकि 8 वर्षीय छोटा भाई नवतेज गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. राजेश कुमार ने टीम सहित पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।