हादसा इतना भयानक कि हवा में उछले 4 दोस्त, मंजर देख दहल गया हर कोई
punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 02:34 PM (IST)

संगरूरः संगरूर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर हुए भयानक हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियों गाड़ी बठिंडा की तरफ से आ रही थी जबकि मोटरसाइकिल सवार नौजवान सर्विस रोड से मेन हाइवे पर चढ़ने लगे थे, जिस दौरान यह भयानक हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हवा में उछल कर एक नौजवान की लाश घटनास्थल से काफी दूरी पर खेतों से मिली। वहीं 3 नौजवानों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 गंभीर घायल होने के चलते उसे पटियाला रैफर किया गया, पर उसकी रास्ते में मौत हो गई। मृतकों की पहचान गुरबाज सिंह मुख्तियार सिंह गुजारा, गुरदीप सिंह कम्मोमाजरा, अमनदीप सिंह निवासी गांव थूही, नाभा के रूप में हुई, जिनमें से एक की उम्र 29 साल और 3 की 20 से 22 साल बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।