फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा, कर्फ्यू ड्यूटी पर जा रहे ASI की मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 11:28 AM (IST)

जालंधर (विक्रम, सोनू): जालंधर-अमृतसर हाईवे के चोगिट्टी फ्लाईओवर पर बारिश के पानी कारण स्विफट कार बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार ए.एस. आई. की मौके पर मौत हो गई। 

मृतक की पहचान रिचार्ड ईसा मसीह निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक ए.एस. आई. लुधियाना में कर्फ्यू ड्यूटी के लिए जा रहा था और जैसे वह चोगिट्टी फ्लाईओवर पर पहुंचा तो हाईवे पर खड़ा बारिश का पानी शीशे पर गिरने का संतुलन बिगड़ गया और हाईवे पर पलट गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत से ए.एस. आई. को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पी.सी.आर. रोमियो नंबर 19 गाड़ी के ए.एस. आई. परमजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा और इसकी सूचना थाना रामा मंडी की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News