हादसा : पैदल जा रहे युवक को कैंटर चालक ने कुचला, दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 09:13 PM (IST)

जालंधर (वरुण): फोकल प्वाइंट पर एक कैंटर ने पैदल जा रहे प्रवासी को कूचल दिया। खुन से लथपथ प्रवासी युवक को निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर लिया। मृतक की पहचान वरिंदर यादव निवासी न्यू गोबिंद नगर के रुप में हुई है।

वरिंदर के भाई धरमिंदर यादव निवासी आजमगढ़ यूपी ने बताया कि वरिंदर लेबर का काम करता था। वह पैदल ही फोकल प्वाइंट में जा रहा था कि कैंटर के चालक ने बेहद लापरवाही से वरिंदर पर कैंटर चढ़ा दिया। हादसे में वरिंदर बुरी तरह से घायल हो गया जिसे पठानकोट चौक स्थित निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया लेकिन कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी थी। जांच दौरान पता लगा कि हादसे वक्त कैंटर को बुलंदपुरा निवासी विकास चला रहा था। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए विकास को गिरफ्तार कर लिया और कैंटर को जप्त कर लिया। पुलिस ने वरिंदर के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों हवाले कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News