गन्ने से भरी ट्राली पलटने से हुआ हादसा, 2 नौजवानों की मौत
punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 04:44 PM (IST)

काहनूंवान (जज): ब्लाक काहनूंवान अधीन पड़ते गांव धावे के निवासी 2 नौजवानों की गन्नों के साथ भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने करके मौके पर मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हो गया है। जानकारी देते हुए गांव के मैंबर सरवण सिंह ने बताया कि उनके गांव के किसान सरदार सिंह का लड़का इकबाल सिंह बीती रात 9 बजे के करीब अपने खेतों बीच में से गन्ने की भरी ट्राली को गन्ना मिल मुकेरियां के लिए ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि जब वह धनोआ पत्तन का पुल पार कर गन्ना मिल मुकेरियां की तरफ से गांव की ओर गए तो ट्रैक्टर-ट्राली बेकाबू हो कर खेतों में पलट गई।
यह भी पढ़ेंः चुनावों दौरान धमाका करने की बड़ी साजिश नाकाम, बार्डर पर बरामद हुआ RDX
इस हादसे में ट्रैक्टर चालक इकबाल सिंह और उसके साथ ट्रैक्टर पर बैठे हुए लड़के राकेश कुमार पुत्र सेवाराम और बिक्रमजीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी धावे ट्रैक्टर चालक समेत तीनों ही नौजवान गन्ने की भरी ट्राली नीचे आ गए। इस दौरान ट्रैक्टर चालक इकबाल सिंह और अकेश कुमार की मौके पर मौत हो गई और बिक्रमजीत सिंह गंभीर घायल हो गया जो मुकेरियां में अस्पताल में उपचाराधीन है। मृतक लड़कों का गांव धावे में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here