पंजाब में दर्दनाक हादसे का खौफनाक मंजर, बुझे घरों के चिराग, छाया मातम

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 03:09 PM (IST)

बटाला: बीती देर रात अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो जाने की दुखद खबर सामने आई है। गांव भुल्लर गादड़ियां के पास 2 मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर में 2 व्यक्तियों की जान चली गई। मृतकों की पहचान कुलवंत लाल (55) पुत्र गुलजार लाल निवासी गादड़ियां और गुरप्रीत उर्फ साजन (25) पुत्र हंस राज निवासी विंझवां के रूप में हुई है।

मृतक कुलवंत लाल के भतीजे ने बताया कि उनका ताया अपने मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। इसी दौरान भुल्लर गादड़ियां के पास सूए पुल के निकट दूसरी मोटरसाइकिल से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। जब घायल को सिविल अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने कुलवंत लाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार गुरप्रीत उर्फ साजन की मौके पर ही मौत हो गई। सिविल अस्पताल बटाला के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर साहिल ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को अस्पताल लाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है और स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है। उधर, दोनों मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवारजन गहरे सदमे में हैं। इसके अलावा, अमृतसर–पठानकोट हाईवे के पास हुए एक अन्य सड़क हादसे में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बीरा मसीह पुत्र रखो मसीह निवासी छोटेपुर किसी काम से बहादरपुर के पास जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मचारियों ने बीरा मसीह के शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News