धार्मिक स्थान पर माथा टेक कर वापिस लौट रहे नौजवानों के साथ हादसा, 2 घरों में छाया मातम

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 06:30 PM (IST)

तरनतारन : स्थानीय शहर के मुख्य मार्ग पर रात करीब 9 बजे मोटरसाइकिल और अज्ञात वाहन के बीच हुई भयानक टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस भयानक हादसे के बाद थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। मौके से मिली जानकारी के अनुसार लवप्रीत सिंह (17) पुत्र बलवीर सिंह, हरप्रीत सिंह (28) पुत्र बलदेव सिंह और लव सभी निवासी काजी कोट रोड तरनतारन में प्लैटिना मोटरसाइकिल पर सवार होकर रात करीब 9 बजे एक धार्मिक स्थान पर जा रहे थे। जिस दौरान अमृतसर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन से उनकी टक्कर हो गई।

लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े। लोगों ने उन्हें तुरंत एंबुलेंस की मदद से स्थानीय सिविल अस्पताल तरनतारन पहुंचाया। लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि आल्टो कार की टक्कर मोटरसाइकिल से हो हुई। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर जगजीत सिंह ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया। जानकारी देते हुए डॉ. जगजीत सिंह ने बताया कि अस्पताल पहुंचे सड़क दुर्घटना पीड़ितों में से लवप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह की मौत हो गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल लव नाम के युवक को सरकारी अस्पताल अमृतसर रेफर कर दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सिटी तरनतारन की मुख्य सब इंस्पेक्टर बलजीत कौर ने बताया कि इस सड़क हादसे को लेकर सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज के आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News