सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाले गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 10:39 AM (IST)

मानसाः दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को जान से मारने की धमकियां देने वाले को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि विदेश से लौटे सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मंगलवार को धमकियां देने की शिकायत दी थी और मानसा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जबरन वसूली और धमकियों के आरोपों के तहत केस दर्ज किया था। धमकियां देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गु भगवानपुरिया गैंग का मैंबर बताया था।