सुनार के घर से जेवरात व नकदी चुराने वाले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक फरार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 05:33 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): कुछ दिन पहले निकटवर्ती गांव तख्तगढ़ के एक सुनार के सूने घर को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात और लाखों की नकदी चोरी करने वाले चोरों को नूरपुरबेदी पुलिस ने ट्रेस करने के उपरांत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त घटना में शामिल 3 चोरों में से 2 को स्थानीय पुलिस ने विभाग की तकनीकी टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। इस संबंध में थाने में प्रैस कांफ्रैंस के दौरान थानाध्यक्ष इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गत दिनों तख्तगढ़ निवासी जौहरी जतेन्द्र कुमार उर्फ रिंकल अपने परिवार के साथ बाहर गया हुआ था, तभी चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
इसी दौरान उक्त घर से चोरों ने लाखों के जेवरात व 1 लाख 25 हजार रुपए की राशि चोरी की। उन्होंने बताया कि ए.एस.आई. दलजीत सिंह, सीनियर सिपाही हरविन्द्र सिंह, महिला सीनियर सिपाही गुरदीप कौर, अमनदीप सिंह और जसवंत सिंह की टीम ने मिल कर पहले फरार आरोपियों को ट्रेस किया उपरांत 1 अप्रैल को दर्ज चोरी के मामले में नामजद किया। बाद में 3 आरोपियों में से 2 आरोपियों दीप कुमार पुत्र दलीप कुमार निवासी ग्राम मधानी गेट वार्ड नंबर 3 बलाचौर को पुलिस पार्टी ने मनाली, जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया, जबकि अन्य आरोपी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र संतोख सिंह निवासी रविदास मोहल्ला बलाचौर निवासी हाल निवासी मोहल्ला निकट संयोग पैलेस नवांशहर को नकोदर जिला जालंधर से गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीसरा आरोपी जिसकी पहचान सन्नी कुमार पुत्र राम लाल उर्फ जंडू निवासी बठिंडा हाल निवासी समीप सुनीता अस्पताल बलाचौर हुई है पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश जारी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सप्ताह भर के रिमांड के दौरान आरोपी दीप कुमार के पास से 68.78 ग्राम सोना, 1020 ग्राम चांदी व 29.16 ग्राम कृत्रिम सोने के आभूषण बरामद किए गए। जबकि आरोपी परमजीत सिंह के पास से 28.27 ग्राम सोना, 260.85 ग्राम चांदी के आभूषण और 67.44 ग्राम कृत्रिम सोने के आभूषण बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से करीब 100 ग्राम सोना (97.05 ग्राम), करीब सवा किलो चांदी (1280.85 ग्राम) और करीब 100 ग्राम कृत्रिम सोने के आभूषण (96.60 ग्राम) जिनकी कीमत करीब 7 लाख रुपए से अधिक है बरामद हुए हैं।
चोरी का अनोखा तरीका : घटना को अंजाम देने के बाद यात्रियों की मालिश हेतु होते थे कुल्लू-मनाली रवाना
उक्त आरोपियों का चोरी करने का भी अनोखा तरीका था। थानाध्यक्ष के अनुसार उक्त व्यक्ति बंद घरों को निशाना बनाते थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि जब कुल्लू और मनाली में पर्यटन सीजन होता है तो वे घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपने परिवार समेत यात्रियों की मालिश करने के लिए हिमाचल प्रदेश चले जाते थे ताकि कोई उनका पता न लगा सके। उन्होंने बताया कि चोरों के खुलासे के अनुसार वे ज्यादातर लोहे और लोहे से संबंधित सामान की चोरी करते हैं, जिस संबंधी उनके खिलाफ कहीं भी कोई मामला दर्ज नहीं है। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए उनका आज पुन: कोर्ट में पेश कर और रिमांड लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here