बार्डर पर BSF का Action, पाक घुसपैठिया काबू
punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 05:13 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर सेक्टर में गत दोपहर एक पाक नागरिक फिरोज़पुर जिले के गांव राजा राय के एरिया से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर गया था, जिससे बीएसएफ द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रहमत अली ( 72 वर्ष) वासी कसूर (पाकिस्तान) बताया।
जानकारी देते बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने बताया कि बीएसएफ की ओर से भारत में घुसपैठ किए गए इस पाक नागरिक से पूछताछ की गई और उसकी तलाशी ली गई। पूछताछ और तलाशी के दौरान पाक घुसपैठिए से कोई भी ऐतराज़योग चीज नहीं मिली और बीएसएफ को यह विश्वास हो गया कि यह पाक नागरिक गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था । उन्होंने बताया कि बीएसएफ की ओर से इस संबंधी पाक रेंजर्स के साथ बातचीत की गई और पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया।