युवक द्वारा आत्महत्या के मामले में कूमकलां पुलिस का Action

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 11:57 PM (IST)

साहनेवाल (जागरूप) : थाना कुमकल के अधीन गांव मंड चौंता में एक युवक ने अपनी पत्नी के गांव के ही दूसरे युवक के साथ भाग जाने के बाद शर्मिंदगी के कारण कथित तौर पर कोई जहरीली चीज निगलकर आत्महत्या कर ली। थाना पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए किसान यूनियन परिवार को लेकर पुलिस थाना कूमकल पहुंचे और कार्रवाई न होने पर पक्का धरना देने का दावा किया। जिसके बाद हरकत में आई थाना कूमकलां पुलिस ने मृतक युवक के पिता के बयानों पर मृतक की पत्नी और गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद किसान यूनियनों ने नामजद पत्नी और उसके प्रेमी की गिरफ्तारी की मांग की है।

मृतक के पिता मक्खन सिंह ने पुलिस को दर्ज कराए बयान में बताया कि निहाल सिंह की शादी 2015 में लुधियाना के गांव ढोलनवाल निवासी रोजी कौर से हुई थी। उनकी शादी से दो बच्चे पैदा हुए, लेकिन बाद में एक बच्चे की जन्म के कुछ दिन बाद ही मौत हो गई। पिछले 30 जुलाई को रोजी कौर अपने 4 साल के बेटे अमरदीप को 50,000 नकदी, एक तोला सोना, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों के साथ ले गई और बिना बताए चली गई कि वह कहां है। जिसकी तलाश करने पर पता चला कि रोजी गांव के ही बेअंत सिंह उर्फ ​​नीता पुत्र नाजर सिंह के साथ कहीं चली गई है। इससे दुखी होकर 2 अगस्त को निहाल सिंह ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी रोजी कौर और बेअंत सिंह को बताते हुए कोई जहरीली चीज निगल ली। थाना कूमकलां की पुलिस ने मक्खन सिंह के बयानों पर रोजी कौर और बेअंत सिंह नीटा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News