अवैध निर्माण पर नगर निगम का Action, इस मार्कीट की 14 दुकानें सील

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 10:06 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : नगर निगम द्वारा गिल रोड पर अवैध रूप से बनी मार्कीट में स्थित 14 दुकानों को आखिर सील कर दिया गया है। इस मामले में पंजाब केसरी द्वारा खुलासा किया गया था कि जोन सी के एरिया गिल रोड पर स्थित एक पुरानी फैक्ट्री की जगह में अवैध रूप से जिस मार्कीट का निर्माण किया गया है। वहां कुछ समय पहले इंस्पेक्टर गुरविंदर लक्की द्वारा तोडने की कार्रवाई करने के बावजूद इंस्पेक्टर कशिश गर्ग व ए टी पी प्रदीप सहगल के कार्यकाल के दौरान यह मार्कीट दोबारा बनकर तैयार हो गई।

यह मार्कीट जोन सी में नए आए इंस्पेक्टर किरणदीप सिंह व ए टी पी नवनीत सिंगला द्वारा फील्ड में उतर कर की गई चेकिंग के दौरान पकड़ी गई, लेकिन इस मार्कीट को नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सील करने या तोड़ने की बजाय उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मंजूरी लेने के लिए आला अफसरों को रिपोर्ट बनाकर भेजने की बात गई। जिसे लेकर सीनियर अधिकारियों द्वारा फटकार लगाने के बाद जोन सी की बिल्डिंग ब्रांच की टीम सोमवार सुबह साइट पर पहुंची और मार्कीट में स्थित 14 दुकानों को सील कर दिया गया। इस दौरान जोन बी के ए टी पी प्रदीप सहगल भी मौजूद रहे, जिनके कार्यकाल के दौरान यह मार्केट दोबारा बनकर तैयार होने की बात कही जा रही है।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News