अहम खबर : नहर के किनारे को नुकसान पहुंचाने वालो कॉलोनाइजरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 01:06 PM (IST)

साहनेवाल (जगरूप): पंजाब और हिमाचल के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं। इसके लिए सरकार के साथ-साथ कहीं न कहीं आम लोग भी जिम्मेदार हैं क्योंकि सरकार ने जहां अपने विकास कार्य सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए प्रकृति से खिलवाड़ करते हुए कई पहाड़ नष्ट कर दिए और सड़क किनारे लगे पेड़ तक को काट दिए। इसी तरह किसानों ने अपनी फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए अपनी मोटरों और खेतों से पेड़ काट दिए। इस प्रकृति विनाश मुहिम में व्यापारी वर्ग भी पीछे नहीं रहा। उन्होंने अपनी तिजोरियां भरने के खातिर नहर किनारे काटी अपनी अन-अधिकारित कॉलोनियों के रास्ते जोड़ने के लिए बिना किसी मंजूरी के जंगलात विभाग के पेड़ काट दिए और नहर के बांध से बिना किसी मंजूरी के रास्ते बना लिए। इनके खिलाफ अब चल रही प्राकृतिक आपदा को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।

ताजा मामला पुलिस थाना साहनेवाल का है, जहां वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों ने जसपाल बांगर पुल के साथ बनी कैनल इंडस्ट्रियल हब, शिव विहार कॉलोनी सहित कुछ और कॉलोनियों के खिलाफ जंगलात विभाग के कई सौ पेड़ काटकर खुर्द-बुर्द करने और नहरी विभाग के बांध को कमजोर करने के आरोप लगा कर कार्रवाई करने के लिए लिखा है। 

जानकारी के अनुसार ग्यासपुरा से टिब्बा पुल को जाती गिल्ला नहर की पटरी को साथ कुछ कॉलोनियां काटने वालों ने अपनी रिहायशी और इंडस्ट्रियल कॉलोनियां काट दी है। जिन्हें नहर की पटरी से रास्ता जोड़ने के लिए पहले कई बाढ़ नियंत्रण पेड़ (सफेदे) को कथित रुप से काट दिया और नहर का बांध कथित तौर पर तोड़ कर रास्ता बना लिया।  वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा यह कॉलोनीवासियों को लिखती रुप से रोका गया था। उसके बाद कई बार इन कॉलोनियों के रास्ते तोड कर फिर पेड़ लगाए गए थे। यह लोग हर बार वन विभाग के पेड़ों को नष्ट कर देते हैं।

बार-बार लिखा पत्र, अब हुई कार्रवाई की तैयारी

इसके बाद गलाडा द्वारा 2 साल पहले जुलाई 2021 में पत्र नंबर 5018, पत्र नंबर 5024, अगस्त 2021 को पत्र नंबर 5470 के जरिए जिला पुलिस कमिश्नर को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए लिखा गया है। इसके बाद अब जाकर थाना साहनेवाल की पुलिस ने नहर के किनारे को नुक्सान पहुंचा कर निजी कॉलोनियां काट कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने वाले कॉलोनाइजरों के खिलाफ पुलिस ने तैयारी खीच ली है। थाना पुलिस द्वारा पूरे मामले में तथ्य इकट्ठा कर लिए गए हैं। उक्त कॉलोनाइजरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है।

नहर विभाग के अधिकारियों के अनुसार कमर्शियल वाहनों के लिए नहीं इस्तेमाल की जा सकती नहरी पटरी

अगर नहरी विभाग की माने तो जो भी नहर पटरी है इस पर केवल खेती के लिए इस्तेमाल किए जाए गड्डे रेहड़े या वाहन ही चढ़ सकते हैं। पर कुछ कॉलोनियां काटने वालों ने बड़े-बड़े प्लाट काट कर बेच दिए हैं। जिनमें लगी फैक्ट्रियां अपने कमर्शियल वाहनों के लिए नहरी पटरी का इस्तेमाल कर रही हैं जो कि पूरी तरह से अवैध है। जबकि इन कॉलोनियों के रास्ते अगल-बगल से हैं। 

क्या कहते हैं थाना प्रमुख साहनेवाल?

इस संबंध में जब पुलिस थाना साहनेवाल के प्रमुख इंदरजीत सिंह बोपाराय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों से शिकायतें आई हैं। मामले का पड़ताल की जा रही है जल्द ही जो लोग भी आरोपी पाए गए उन पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News