Jalandhar में रात 8 बजे के बाद इन इलाकों से गुजरने वाले लोग काफी परेशान, जानें क्यों...

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 10:12 AM (IST)

जालंधर: शहर में रात के आठ बजने के बाद ट्रैफिक की व्यवस्था अस्त व्यस्त हो जाती है। शहर में ज्यादातर स्थानों पर ट्रैफिक जाम हो जाता है लेकिन जाम खुलवाने के लिए कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं होता जिसके कारण लोगों को आधा आधा घंटा तक जाम में फंसे रहने पड़ता है।

ट्रैफिक व्यवस्था का सबसे ज्यादा बुरा हाल चिक चिक हाऊस चौक, माडल टाऊन रोड, गुरु नानक मिशन चौक से डॉ. अम्बेडकर चौक, गुरु रविदास चौक, 66 फुटी रोड, फगवाड़ा गेट, माई हीरां गेट, पंजपीर रोड, चीमा चौक, किशनपुरा चौक से लम्मा पिंड चौक इत्यादि इलाके हैं। लम्मा पिंड चौक से किशनपुरा चौक तक तो कब्जों की भरमार के कारण दिन के समय भी अकसर जाम देखा जा सकता है।

कई स्थानों पर जाम का कारण अवैध कब्जे हैं जिन्हें अभी तक हटवाया नहीं गया। जाम के कारण लोगों को सड़कों पर आपस में लड़ते भी देखा जा सकता है जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या और बढ़ जाती है। पंजाब केसरी पहले भी शहर में कई स्थानों पर अक्सर लग रहे जाम को लेकर खबरें प्रकाशित की लेकिन हैरानी की बात है कि पुलिस अधिकारियों पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा और लोग हर रोज लंबे जाम में फंस कर परेशान होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News