गुरदासपुर के बाद जालंधर लैंड हुआ पी.एम. मोदी का हैलीकाप्टर, उमड़ा लोगों का विशाल जनसमूह

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 06:12 PM (IST)

जालंधर : गुरदासपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैलीकाप्टर के माध्यम से जालंधर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि पी.एम. मोदी का हैलीकाप्टर जालंधर में लैंड कर गया है तथा थोड़ी ही देर में वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि जालंधर के पी.ए.पी. में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली रखी गई है, जिसमें कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की खबर है। 

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिला प्रशासन के अलावा केंद्रीय सुरक्षा एजैंसियां में भी सक्रिय हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात टीमें 2 दिन पहले ही जालंधर पहुंच गई हैं। सुरक्षा की सारी कमान उनके हाथों में रहेगी। पी.एम. मोदी की चुनावी रैली के चलते पूरे शहर को चारों तरफ से सील कर दिया गया है तथा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News