ओडिशा के बाद पंजाब भी आज कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ाने पर लगाएगा मोहर

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 08:27 AM (IST)

जालंधर/भुवनेश्वर(धवन/वार्ता): ओडिशा के बाद पंजाब सरकार भी कल अपनी कैबिनेट बैठक में राज्य में कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ाने पर अपनी मोहर लगा सकती है। ओडिशा सरकार ने वीरवार को लॉकडाऊन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला ले लिया है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीरवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वीडियो संदेश के जरिए इसकी जानकारी दी। ओडिशा देश का पहला राज्य है जिसने लॉकडाऊन बढ़ाया है।इसके साथ ही ओडिशा सरकार ने एक अध्यादेश लागू किया है जिसमें महामारी कोरोना के लिए लागू नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए दो साल तक की कैद का प्रावधान है।  
PunjabKesari
यद्यपि कल ऐसी अफवाहें उड़ती रही कि कफ्र्यू की मियाद को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है परन्तु बाद में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि सरकार 10 अप्रैल को कैबिनेट बैठक में इस संबंध में अंतिम फैसला लेगी।  सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री कफ्र्यू में कोई राहत देने के पक्ष में नहीं हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News