महिला को लूट कर पल्सर सवार बाइक फैंक स्कार्पियो में भागे, फिर स्कार्पियो छोड़...
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 03:12 PM (IST)

जालंधर : थाना मकसूदां के अधीन आते इलाकों में पल्सर सवार लुटेरे फिर सरगर्म हो गए हैं और वह आतंक मचा रहे हैं। यह लुटेरे तेजधार हथियारों से घायल कर राहगीरों से लूटपाट कर रहे हैं। थाना मकसूदां के अधीन आते जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित गांव कानपुर में एक महिला के कान से सोने की बालियां झपट कर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने थाना मकसूदां की पुलिस को सूचित किया और फिर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
पीड़ित महिला रमनदीप कौर पत्नी बलवीर कुमार निवासी गांव चीमा ने बताया कि वह अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर फगवाड़ा में किसी निजी कार्य के लिए जा रहे थे। जब वह गांव कानपुर के समीप पहुंचे तो किशनगढ़ की तरफ से पल्सर मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरों ने उसके कानों की बालियां झपट लीं तथा पुल से दोबारा किशनगढ़ की तरफ फरार हो गए। लुटेरों को पकड़ने के लिए राहगीर ने पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आ सके।
इसके बाद लुटेरे पल्सर मोटरसाइकिल किशनगढ़ के समीप गुड़ वाले बेलने के पास फैंक कर एक स्कार्पियो गाड़ी में बैठक कर किशनगढ़ से करतारपुर की रोड की तरफ चले गए। लुटेरे जब थोड़ा आगे गए तो पुलिस ने पहले से ही वहां नाकेबंदी की हुई थी। लुटेरों ने बैरीगेट्स तोड़ कर नाके से फरार हो गए तथा सैक्रेट हार्ट स्कूल नौगज्जा की नजदीक स्कार्पियो गाड़ी को वहीं छोड़ कर फरार हो गए। थाना मकसूदां के ए.एस.आई. निरंजन सिंह ने बताया कि स्कार्पियो को जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मोटरसाइकिल फैंक कर स्कार्पियो में बैठे लुटेरों की गिनती अब 4 हो गई है तथा मामले की जांच की जा रही है।
स्कार्पियो गाड़ी का नंबर है जम्मू-कश्मीर का
गांव नौगज्जा के समीप 4 आरोपी स्कार्पियो गाड़ी छोड़ कर फरार हुए हैं, उस गाड़ी का नंबर जम्मू-कश्मीर का है। स्कार्पियो पर लगा नंबर भी पुलिस वैरीफाई कर रही है कि नंबर गलत तो नहीं है। सूत्रों के अनुसार कहीं आरोपी जम्मू-कश्मीर से संबंधित तो नहीं है। अगर गाड़ी छोड़ कर भागने वाले चारों आरोपी कहीं जम्मू-कश्मीर के हैं तो वह मोटरसाइकिल से स्कार्पियो तक कैसे पहुंचे। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह भी हो सकता है कि स्कार्पियो सवार चारों लुटेरे पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए हों।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

लेबनान में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी

Mathura News: ‘रावण’ को स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का बताकर बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री, लंकेश भक्त मंडल ने कहा- ‘मानहानि का कराएंगे केस’

सीसीटीवी और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश