संगरूर के बाद अब जालंधर के स्कूल में 12 बच्चे पड़े बीमार, अस्पताल दाखिल

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 11:47 PM (IST)

जालंधर : पंजाब में स्कूली बच्चों के बीमार होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीते दिन संगरूर के स्कूल में खाना खाने के बाद 40 बच्चे बीमार हो गए थे, वहीं अब जालंधर में स्कूल में लगे कूलर का पानी पीने से 12 बच्चे बीमार हो गए हैं। बीमार बच्चों को तुरन्त अस्पताल भर्ती कराया गया। बच्चे जालंधर के नकोदर रोड पर स्थित एक कान्वैंट स्कूल के बताए जा रहे हैं, जोकि स्कूल में लगे कूलर का पानी पीने से बीमार हुए हैं। वहीं बच्चों के बीमार होने के बाद स्कूली प्रशासन घेरे में आ गया है तथा मामले की जांच शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि दोपहर को बच्चों ने जैसे ही कूलर का पानी पीया तो उसके तुरन्त बाद बच्चों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। बच्चों का कहना है कि कूलर में छिपकली और चूहे मरे हुए थे। देर रात तक बच्चों का इलाज चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News