CM चेहरा ऐलाने जाने के बाद चन्नी परिवार श्री कतल साहिब गुरुद्वारा में हुआ नतमस्तक
punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 07:11 PM (IST)

रूपनगर: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को विधान सभा मतदान के लिए मुख्यमंत्री चेहरा ऐलाने जाने के बाद चरणजीत चन्नी के परिवार ने गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में माथा टेक कर शुक्रिया अदा किया। बता दें कि राहुल गांधी की तरफ से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार ऐलाने जाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया है।
यह भी पढ़ेंः पंजाब कांग्रेस के CM Face को लेकर खत्म हुआ सस्पेंस, इनके हाथ होगी पंजाब की कमान
इस ऐलान के बाद चन्नी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे ऊपर भरोसा करें। वह पार्टी हाईकमान और पंजाब के लोगों के शुक्रगुजार हैं। जिस तरह सभी ने उन्हें पिछले 111 दिनों में पंजाब को आगे लेकर जाने के लिए मेहनत करते देखा है, वह यकीन दिलाते हैं कि आगे भी पंजाब को तरक्की की रास्ते पर लेकर जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here