मूसेवाला की हत्या के बाद रसूखदारों में गैंगस्टरों का खौफ, अपनी जान बचाने के लिए कर रहे ये इंतजाम

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 03:02 PM (IST)

चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब के रसूखदारों में गैंगस्टरों का खौफ बढ़ गया है। इस हत्याकांड के बाद से बिजनेसमैन, राजनेता और स्थानीय पंजाबी गायक और अभिनेता चिंतित हैं। सुरक्षा के लिहाज से ये लोग अब बुलेटप्रूफ जैकेट पहनना व बुलेटप्रूफ वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बुलेटप्रूफ जैकेट और वाहनों की सप्लाई करने वाली एक फर्म के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर इस बारे जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पंजाब में पिछले 4 महीनों में इन सबकी मांग 55 फीसदी बढ़ी है। पहले हर महीने 8 से 10 जैकेटों का ऑर्डर मिलता था जो अब बढ़कर 15 से 20 हो गया है। इसी तरह गाड़ियों की बात करें तो पहले 2 से 3 वाहनों की मांग थी, जो अब बढ़कर 4-6 हो गई है।

बुलेट प्रूफ कार के लिए 60 दिन की प्रक्रिया

एक कार को बुलेटप्रूफ बनाने में 12 से 18 लाख रुपए का खर्च आता है। जिन गाड़ियों को बुलेट प्रूफ बनाया गया है उनमें स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर, एंडेवर और पजेरो शामिल हैं। एक स्कॉर्पियो को लगभग 12 लाख रुपए और एक फॉर्च्यूनर लगभग 18 लाख रुपए में बुलेटप्रूफ बनाई जाती है। इन कारों को बनाने में करीब 60 दिन का समय लगता है। पहले बुलेटप्रूफ गाड़ियों की खिड़कियां के शीशे फिक्स होते थे लेकिन अब शीशों की डिमांड हैं। इसलिए विदेशों से मशीन मंगवाकर गाड़ियों को फिट कर दिया जाता है।

रिम-टायर विशेष तकनीक से किए जाते हैं तैयार 

गाड़ियों के शीशों की जगह बुलेटप्रूफ शीशे लगाए जाते है। टायर में गोली लगने के बाद भी गाड़ी का बैलेंस नहीं बिगड़ता, इसलिए टायर के साथ खास तौर से डिजाइन किए रिम्स लगाए जाते हैं। बुलेटप्रूफ शीशे और दरवाजे लगाने के बाद उन पर कार का असली रंग लगाया जाता है।

बुलेटप्रूफ जैकेट की कीमत 40 हजार से 2.5 लाख रुपए

एक आम बुलेटप्रूफ जैकेट का वजन 4 से 5 किलोग्राम होता है। सेना के जवानों और अधिकारियों द्वारा पहनी जाने वाली जैकेट का वजन 5 से 10 किलो के बीच होता है लेकिन यह जैकेट सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होती है। बुलेटप्रूफ जैकेट मांग पर निर्मित होते हैं। जैकेट का ज्यादातर निर्माण दिल्ली में होता है। इसको बनाने वाले निर्माताओं के मुताबिक बुलेटप्रूफ जैकेट की कीमत उसके सामान के आधार पर 40,000 से 2.5 लाख तक होती है। सस्ते जैकेट में लगी गोली से मामूली चोट लगती है। इसलिए अधिक महंगे और अधिक प्रभावी जैकेट की मांग।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News