पुलिस व गैंगस्टर एनकाउंटर मामला: AGTF प्रमुख प्रमोद भान का बयान आया सामने

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 06:46 PM (IST)

पंजाब डेस्क: फतेहगढ़ साहिब के बस्सी में पठाना में आज पुलिस व गैंगस्टरों में हुए एनकाउंटर को लेकर ए.जी.टी.एफ. के प्रमुख प्रमोद भान का बयान सामने आया है। प्रमोद भान ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फतेहगढ़ साहिब में गैंगस्टर छुपे बैठे हैं। उन्होंने तुरन्त कार्रवाई करते हुए सिविल ड्रेस में अपनी टीम के साथ बड़ा आपरेशन चलाया।

उन्होंने आगे बताया कि इस एनकाउंटर के दौरान 2 गैंगस्टर ढेर हो गए हैं और एक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थार कार में 3 गैंगस्टर सवार थे उन्होंने गाड़ी भगाते हुए पुलिस पर फायरिंग की और इस दौरान 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए। एक पुलिस कर्मी के गोली लगी है व दूसरे के ऊपर गाड़ी चढ़ गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

इन गैंगस्टरों में एक तजिंदर सिंह उर्फ तेजा है जो फिल्लौर में पुलिस कांस्टेबल कुलदीप बाजवा की हत्या में शामिल था। यह गैंग तजिंदर सिंह उर्फ तेजा का खुद का था वह ही इनका मास्टरमाइंड था। एनकाउंटर दौरान उसकी मौत हो गई।  गैंगस्टर तजिंदर सिंह तेजा पर 40 के करीब केस दर्ज हैं और वह नवांशहर का रहने वाला है। 16 नवम्बर से 2022 से वह जमानत पर था और जमानत आने का बाद वह एक्टिव हो गया। 

बता दें कुछ समय पहले गैंगस्टरों ने फिल्लौर में पुलिस के ऊपर गोलिया चलाई थी जिसमें पुलिस मुलाजिम कुलदीप सिंह बाजवा की मौत हो गई। हालांकि इसकी  कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News