अमृतसर एयरपोर्ट पर 17 फ्लाइटों की हुई emergency landing, जानें वजह

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 02:58 PM (IST)

अमृतसर: दिल्ली में रात को भारी बारिश और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के मद्देनज़र शनिवार को लगभग 17 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को दिल्ली से श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, अमृतसर के लिए डायवर्ट किया गया।

अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूनाइटिड एयरवेज की यू.ए 82 न्यूयार्क दिल्ली, थाई एयरवेज की टीजी -315 बैंकॉक दिल्ली, एयर इंडिया ए आई -812 लखनऊ दिल्ली, विसतारा यू.के. 922 पटना-दिल्ली, यू.के. 870 हैदराबाद दिल्ली, यू.के. -988 मुंबई -दिल्ली, 6 ई 2126 पटना दिल्ली, स्पाईस जैट ए.जी. 8189 पूणे दिल्ली एम.जी. 8710 मुंबई दिल्ली को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैड करवाया गया। कुछ यात्रियों को होटल में ठहराया गया जबकि कुछ को एयरपोर्ट पर ही रखा गया है।


ख़राब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान का परिचालन प्रभावित हुआ है। दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर यात्रियों से अपील है कि अगली फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करे। हालांकि दिल्ली में शाम को तेज हवाएं और बारिश ने कुछ राहत दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News