अजनाला कांड: SSP सतिंदर सिंह ने किए बड़े खुलासे

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 06:59 PM (IST)

पंजाब डेस्क: अजनाला घटनाक्रम से लेकर अब तक जो हुआ उसे लेकर एस.एस.पी. अमृतसर देहाती सतिंदर सिंह ने खुलासे किए हैं। उन्होंने खुलासा करते हैं अजनाला कांड के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। जांच में यह सामने आया कि अमृतपाल के साथी जो तस्वीरों में हथियार पकड़े नजर आते थे वह लाइसेंसी हथियार अन्य व्यक्तियों से धक्के से लिए जाते थे। अमृतपाल इन हथियारों को अपने व्यक्तियों को देते थे। जब कोई अपना हथियार वापिस मांगते थे वह लोगों को धमकाते थे और डराया जाता था ताकि वह अपने हथियार न लें। एस.एस.पी. ने बताया कि उनके पास मंजूरी से ज्यादा कारतूस बरामद हुए हैं। 

अजनाला कांड के बाद पुलिस ने जांच के बाद मामले दर्ज किए थे। उन्होंने कहा कि अजनाला कांड के बाद जो भी गतिविधियां हुई वह गैर-कानूनी थी। अजनाला कांड से पहले कोई कानूनी जांच नहीं थी। इस घटनाक्रम के बाद ही पुलिस एक्शन में आई। अजनाला थाना में श्री गुरु ग्रंथ साहिब लेकर पहुंचे थे जिसकी मर्यादा को पुलिस की ओर से कायम रखा गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी को किसी भी तरह की आंच नहीं आने दी गई। 

एस.एस.पी. सतिंदर सिंह ने बताया कि 10 लोगों पर एन.एस.ए. लगाया गया। उन्होंने कहा कि अमृतपाल का साथ देने वाले नौजवानों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा। नौजवानों को हिरासत में लिया। इनमें से कुछ नौजवानों को छोड़ दिया गया और उनके घर, परिवार में जाकर सरपंचों के साथ बैठकर उन्हें समझाया गया कि धरना-प्रदर्शन में जाने से पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें। एस.एस.पी. अमृतसर देहाती सतिंदर सिंह ने इस दौरान अमृतपाल के साथियों द्वारा की जा रही प्रेक्टिस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ए.के.एफ. नाम से अपना ग्रुप बना रखा था। शूटिंग रेंज बनाई हुई थी जहां वह प्रेक्टिस करते थे।

अमृतपाल की पत्नी को एयरपोर्ट पर रोकने पर एस.एस.पी. ने कहा कि वह किसी भी एफ.आई.आर. का हिस्सा नहीं है। उन्हें केवल सवाल-जवाब के लिए रोका गया था जो उनके घर जाकर उनके पारिवारिक मैंबरों में बैठकर पूछे जाने थे। अमृतपाल की पत्नी को किसी भी तरह से परेशान करने बारे उन्होंने न कभी सोचा है न ही परेशान करेंगे। उन्होंने कहा कि उस समय मामले को एयरपोर्ट पर मैनेज करने में थोड़ा टाइम लग गया।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News