RSS पर लगे पाबंदी, देश को बांटने में जुटाः अकाल तख्त प्रमुख की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 01:31 PM (IST)

अमृतसरः श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि  ''मेरा मानना है कि आर.एस.एस. जो कर रहा है वह देश में विभाजन पैदा करेगा।  संघ नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयान देश के हित में नहीं हैं।'' 

PunjabKesari

जत्थेदार ने कहा कि ''यहां सिख, ईसाई, यहूदी और पारसी भी रहते हैं। बहुत सारी भाषाएं बोली जाती हैं। यह कहना कि इस देश को हिंदू राष्ट्र बनाना है, ये गलत है। ऐसे बयान नहीं दिए जाना चाहिए। यह देश के लिए खतरा है। आरएसएस का बयान आया है कि यह हिंदू राष्ट्र है या हिंदू राष्ट्र बनाना है। यह ठीक नहीं है, देश के हित में नहीं है।'' जब उनसे पूछा गया कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आर.एस.एस. से जुड़े हुए थे तो जवाब में उन्होंने कहा कि जो भी हो, यह एक देश विरोधी संगठन है जो नुकसान पहुंचाएगा और देश को तबाह कर देगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News