दिल्ली में चुनाव आयोग से आज मिलेगा अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 11:41 AM (IST)

चंडीगढ़  (अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को भारतीय चुनाव आयोग से मिलकर इस बात से अवगत करवाएगा कि किस तरह कांग्रेस सरकार ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की उल्लंघना की थी व चुनाव आयोग के निर्देशों के बावजूद आई.जी. कुंवर विजय प्रताप के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। 

अकाली दल के वरिष्ठ नेता बलविंद्र सिंह भूंदड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल शाम 4.30 बजे निर्वाचन भवन में चुनाव आयोग से मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल दस्तावेजी सबूत देकर चुनाव आयोग को अवगत करवाएगा कि कोटकपूरा तथा बहबलकलां में पुलिस कार्रवाई की जांच के लिए बनी सिट के आई.जी. के तबादले संबंधी चुनाव आयोग द्वारा निर्देश देने के बाद किस तरह राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को गुमराह किया था। इस अधिकारी द्वारा आचार संहिता के दौरान की गई राजनीतिक बयानबाजी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News