कांग्रेस MP रवनीत सिंह बिट्टू की मुश्किलें बढ़ी, अकाली दल ने दर्ज करवाई FIR
punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 07:23 PM (IST)

चंडीगढ़: लुधियाना के एम.पी रवनीत बिट्टू ने बयान पर पंजाब में सियासत गर्म हो गई है। इस संबंधी अकाली दल और बसपा की तरफ से कड़ा विरोध किया जा रहा है। मिली जानकरी के अनुसार अकाली दल की तरफ से एस.सी. कमीशन के पास रवनीत बिट्टू के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करवाई गई है। बसपा- अकाली दल ने शिकायत में कहा है कि रवनीत बिट्टू के बयान ने उनकी भावनाओं को आहत किया है।
इस बयान पर गर्म हुई सियासत
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि सिख पंथ से जुड़ी श्री आनंदपुर साहिब और श्री चमकौर साहिब जैसी 'पवित्र' सीटें अकाली दल ने बीएसपी को दे दी हैं। उनके इस बयान के बाद पूरे दलित समाज में रोष देखने को मिला है। उनका कहना है कि यह जातिवाद टिप्पणी पंजाब का माहौल खराब करने के लिए दी गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंजाब में हाल ही में अकाली दल और बसपा की तरफ से एक बार फिर गठबंधन किया गया। ऐसे में सीटों के बटवारें को लेकर अकाली दल ने श्री आनंदपुर साहिब और श्री चमकौर साहिब की सीट पर बसपा का कैंडिडेट उतारने का निर्णय लिया है जिसके बाद रवनीत बिट्टू ने ऐसा बायान अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियों में जारी किया था।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here