कृषि बिलों के विरोध में अकाली नेता ने जलाया ट्रैक्टर, नरेंद्र मोदी को दी आत्मदाह की चेतावनी
punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 02:13 PM (IST)

बरनाला (पुनीत मान): बरनाला में शिरोमणि अकाली दल ने केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए खेती बिलों के विरोध में 3 घंटे के लिए बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एक अकाली नेता दविन्दर सिंह बेहला ने बिलों के विरोध में अपने ट्रैक्टर को आग लगा दी और बिल वापस न लेने की सूरत में खुद को प्रधानमंत्री आवास के सामने आग लगाने की चेतावनी दी है।
इस दौरान अपने ट्रैक्टर को आग लगाने वाले अकाली नेता दविन्दर बेहला ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जो खेती बिल लोकसभा और राजयसभा में पास किये गए हैं, वह पूरी तरह किसानों के खिलाफ हैं और अकाली दल इन बिलों के विरोध में आज धरने पर बैठा है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है।
उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर किसान के पुत्र की तरह होता है और उसने आज दुखी मन के साथ अपने ट्रैक्टर को आग के हवाले किया है। बेहला ने चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अगर यह बिल वापस न लिए तो वह प्रधानमंत्री आवास के सामने अपने आप को आग लगा लेगा।