बी.डी.पी.ओ. पर लगे घोटाले के आरोप, अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 04:39 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : डेहलों स्थित गांव आसी कलां के सरपंच अमरीन सिंह द्वारा ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी लुधियाना ब्लॉक 2 सिमरत कौर के खिलाफ लाखों रुपए का घोटाला करने के लगाए गए आरोपों के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब बी.डी.पी.ओ. ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उनकी छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजने का दावा ठोकने की बात कह डाली।
काबिलेगौर है कि है सरपंच अमरीन सिंह द्वारा उक्त मामले को लेकर जिला पंचायत अधिकारी नवदीप कौर को सौंपी गई शिकायत में दावा किया है कि बी.डी.पी.ओ. सिमरत कौर द्वारा डेहलों ब्लॉक में तैनाती के दौरान इलाके में पीने के पानी का आर.ओ. सिस्टम लगवाने के नाम पर 5,64,000 का कथित घोटाला किया गया है। सरपंच ने कथित आरोप लगाए हैं कि सिमरत कौर ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर सरपंच से डोंगल रिन्यू करवाने का बहाना बनाकर डोंगल हासिल की और कुछ दिनों बाद सरपंच के मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि पंचायत के खाते से 5,64,000 निकलवाए गए हैं जबकि इस मामले संबंधी सरपंच द्वारा पूछने पर बी.डी.पी.ओ. के कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं देने का दावा किया जा रहा है कि आखिर इलाके में आर.ओ. सिस्टम लगवाए बगैर पेमेंट खाते से क्यों और कैसे निकलवाई गई है। सरपंच ने दावा किया है कि इस दौरान सिमरत कौर की डेहलों से लुधियाना ब्लॉक 2 कार्यालय में बतौर बीडीपीओ बदली हो गई।
उधर इस मामले को लेकर जिला पंचायत अधिकारी नवदीप कौर दावा किया कि उक्त मामले को लेकर विभाग द्वारा बी.डी.पी.ओ. सिमरत कौर को कई बार नोटिस भेजे गए हैं लेकिन फिलहाल उन्होंने इस मामले संबंधी अपना कोई भी पक्ष नहीं रखा है। नवदीप ने कहा मामले की गहराई से जांच कर जल्द ही सारी असलियत जनता के सामने रखी जाएगी।