एंबुलेंस एसोसिएशन का धरना आज 7वें दिन भी जारी, प्रशासन पर लगाए ये आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 04:12 PM (IST)

लुधियाना (विजय चायल): आज एंबुलेंस एसोसिएशन की कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक होनी है परंतु उससे पहले प्रशासन की ओर से धरना खत्म करने के लिए कहा जा रहा है। उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। उधर, एंबुलेंस एसोसिएशन का कहना है कि धरना प्रदर्शन उठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मौके पर मौजूद ए.डी.सी. ने कहा कि उनकी समझौता कराने की कोशिश की की जा रही है।
एसोसिएशन ने कहा कि उनकी कोर कमेटी के साथ मीटिंग चल रही है। उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर एंबुलेंस रिकबर की गई तो वह चक्का जाम करेंगे। अगर सरकार उनके साथ धक्केशाही करेगी तो हर तरह से सहने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह शांतिमयी ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह सबर के साथ बैठे हैं इनका जबर भी लेंगे। एसोसिशन ने कहा कि अपनी मांगों बारे मंत्रियों को अवगत करवाएंगे। मांगें माने जाने पर ही धरना हटाया जाएगा नहीं तो अगली रणनीति गुरुवार को सभी कर्मचारी मिल कर बनाएंगे।
गौरतलब है कि लाडोवाल टोल प्लाजा पर पिछले 7 दिनों से 108 एंबुलैंस के चालक अपनी मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ धरना लगाकर बैठे हुए हैं। यहां पंजाब की सारी 325 एम्बुलैंसें भी खड़ी हैं। एसोसिएशन की तरफ से प्राईवेट ठेकेदार का एग्रीमैंट रद्द करके सभी एम्बुलैंस को सरकार को अपने अधीन लेने की मांग की जा रही है और सभी कर्मचारियों को हरियाणा सरकार की तरह सुविधाएं देने की मांग की जा रही है। पिछले 6 दिनों से जिला प्रशासन के कई अधिकारियों द्वारा एम्बुलैंस एसोसिएशन से धरना खत्म करने सम्बंधी कहा जा रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here