Amrinder Gill ने शेयर की छोटी बच्ची के साथ तस्वीर, Fans ने लगाई Comments की झड़ी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 12:46 PM (IST)

जालंधरः पंजाबी गायक अमरिंदर गिल किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी गायकी के साथ-साथ सुरीली आवाज से भी फैंस को अपना कायल बना लिया है।
हाल ही में अमरेंद्र गिल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लड़की की तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर लोगों का कहना है कि ये कलाकार की बेटी है। हालांकि, अमरेंद्र गिल की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। आपको बता दें कि अमरेंद्र गिल ने बच्ची का सोशल मीडिया अकाउंट भी टैग किया है। इसके बाद ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कलाकार बेटी नूर को किसी फिल्म में लाने वाले हैं। जल्द ही पिता और बेटी एक साथ एक फिल्म में नजर आएंगे।
हालांकि, जिस तरह से अमरिंदर गिल ने बच्ची की तस्वीरें और प्रोफाइल शेयर की है, उससे साफ है कि कलाकार जल्द ही फैंस को सरप्राइज देने वाले हैं। हालांकि, तस्वीर के कैप्शन में सिंगर ने अपना नाम जगरूप और नूर भी लिखा है।