अमृता वडिंग का CM मान पर हमला, मीडिया के सामने कही ये बातें...

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 10:04 AM (IST)

बठिंडा(विजय): पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग ने विधानसभा क्षेत्र बठिंडा शहरी क्षेत्र का विशेष दौरा किया और 12 से अधिक पार्षदों के साथ पारिवारिक बैठकें की व विचार भी सांझा किए गए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजन गर्ग, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार, डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर सिंह, पूर्व चेयरमैन के.के. अग्रवाल, पवन मानी, किरणदीप कौर विर्क, सीनियर उपाध्यक्ष बलजिंदर सिंह ठेकेदार, उपाध्यक्ष रुपिंदर बिंद्रा , टहल सिंह बुट्टर, मलकीत गिल, विभिन्न वार्डों के एम.सी. साहब, विभिन्न विंगों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

इन्होंने बठिंडा पहुंचने पर अमृता वड़िंग का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर अमृता वडिंग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस दौरे को पारिवारिक दौरा बताया और कहा कि नेत्र जांच शिविर और नंबर वितरण की प्रक्रिया आसरा फाउंडेशन की ओर से की गई है और उसी के अनुरूप ये कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुद को किसान हितैशी कहलाने वाली आम आदमी पार्टी सरकार सबसे ज्यादा किसान विरोधी साबित हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में जनता के लिए कुछ भी नहीं रखा गया है। चुनावों के दौरान दिए गए आश्वासनों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि युवा नशे के कारण मर रहे हैं, महिलाएं प्रति माह 1000 रुपए का इंतजार कर रही हैं, कानून व्यवस्था चरमरा गई है स्थिति खराब है, लेकिन मुख्यमंत्री इन मुद्दों पर जवाब देने के बजाय विपक्षी दलों पर हमला बोलकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

इस मौके पर पार्षद कुलविंदर कौर , कांग्रेस नेता जगपाल सिंह गोरा , पार्षद राजरानी , साधु सिंह, पुष्पा रानी पार्षद विपन मिट्ठू , पार्षद प्रवीण गर्ग , पार्षद शाम लाल जैन पार्षद , मंजीत कौर बुट्टर पार्षद, ममता रानी पार्षद, सुखदेव सिंह भुल्लर, भगवान दास भारती, डॉ. अमनजोत भट्टी , रीना गुप्ता आदि के आवास पर बैठकों को भी संबोधित किया। इस मौके पर बलवंत राय नाथ , संदीप वर्मा, नाथूराम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News