शादी के बाद मीडिया के सामने आए Amritpal singh , पत्नी को लेकर कही ये बातें..
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 02:33 PM (IST)
पंजाब डेस्कः ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह आज एन.आर.आई. लड़की किरणदीप कौर के साथ शादी के बंधन में बंध गए है। मीडिया से बातचीत करते हुए भाई अमृतपाल सिंह ने कहा कि शादी दो परिवारों का मिलन है। लोग दिखावे की बजाए बिल्कुल सादे तरीके से शादी हुई, जिसमें दोनों परिवारों के सिर्फ 50 लोग शामिल हुए।
भाई अमृतपाल सिंह ने बताया कि पिछले एक साल से शादी की बात चल रही थी, मैं और किरण एक दूसरे को पहले से जानते थे। कुछ दिन पहले ही मेरी पत्नी ने अमृतपान किया है, अब शादी के बंधन में बंधने के बाद हम दोनों पंजाब में ही रहेंगे। बता दें कि इंग्लैंड से आई किरणदीप कौर और अमृतपाल के आनंद कारज बाबा बकाला के जल्लूपुर खेड़ा में हुए। शादी की रस्में बेहद सादे तरीके से हुई। गुरु घर में कोई विशेष टैंट या फिर कोई अन्य सजावट नहीं की गई। वहीं आनंद कारज के बाद लंगर का प्रबंध गुरु घर में ही किया गया है।