पराली के प्रदूषण से अमृतसर का एयर-क्वॉलिटी इंडैक्स पहुंचा 193 के पार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 01:37 PM (IST)

अमृतसर(नीरज): धान की फसल कटनी शुरू हो गई है और किसानों ने पराली को आग लगानी शुरू कर दी है आलम यह है कि एक बार फिर से हवा प्रदूषित होने लगी है और अमृतसर जिला तो पूरे पंजाब में सबसे ज्यादा प्रदूषित जिला बन गया है।

पी.पी.सी.बी. से मिले आंकड़ों के अनुसार अमृतसर जिले में ए.क्यू.आई. (एयर क्वॉलिटी इंडैक्स) इस समय 193 से भी पार हो चुका है जबकि लुधियाना जिले में ए.क्यू.आई. 110, जालंधर जिले में 98, मंडी गोबिन्दगढ़ में 112 और पटियाला जिले में एक्यूआई 130 है। जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट की तरफ से पराली जलाने वाले किसानों को जुर्माना ना करने के आदेश जारी किए जाने के बाद बहुत ही कम ऐसे जागरूक किसान हैं जो धान की पराली को नहीं जला रहे हैं।

ज्यादातर किसान पराली जला रहे हैं जबकि जिला प्रशासन किसानों के आगे बेबस नजर आ रहा है। हालांकि खेतीबाड़ी विभाग उन किसानों को सब्सिडी पर मशीनें दे रहा है जो पराली नहीं जलाते हैं लेकिन ऐसे किसान गिनती में बहुत ही कम हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News