Amritsar : खड़े वाहनों को लगी भीषण आग, पल भर में जल कर राख
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 07:37 PM (IST)

अमृतसर (रमन): कटड़ा सफेद गली जग्गू खंडवाली में बाद दोपहर भीषण आग लगने से वाहन जल कर राख हो गए। मौके पर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिससे नगर निगम एवं ढाब बस्ती राम सेवा सोसायटी की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। आग इतनी भयानक थी कि वहां पर खड़ी एक कार एवं थ्री व्हीलर उसकी चपेट में आ गया। आस पास के लोगों ने आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का साथ दिया वहीं मौके पर पूर्व पार्षद महेश खन्ना एवं समाज सेवक विक्की दत्ता भी वहां पर पहुंचे। आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।