Amritsar : शहर के इस इलाके में दिखी पुलिस ही पुलिस, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 05:31 PM (IST)

अमृतसर : लोकसभा चुनावों को देखते पंजाब पुलिस द्वारा जगह-जगह फ्लैग मार्च व चैकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं आज अमृतसर पुलिस द्वारा भी शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया तथा विभिन्न हिस्सों में विशेष चैकिंग की गई।
बताया जा रहा है कि अमृतसर पुलिस द्वारा आज सी.आर.पी.एफ. जवानों के साथ मिलकर शहर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना को यकीनी बनाया जा सके। इस दौरान पुलिस द्वारा शहर में पड़ते गेट हकीमां इलाके में सर्च आप्रेशन भी चलाया गया तथा विशेष चैकिंग की गई। इस मौके पर जानकारी देते हुए गेट हकीमा के एस.एच.ओ. सतनाम सिंह ने कहा कि पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार समय-समय पर फ्लैग मार्च व सर्च आप्रेशन चलाए जा रहे हैं ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना को यकीनी बनाया जा सके और गुंडा तत्व सिर न उठा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई भी गुंडा तत्व या नशा तस्कर पकड़ा गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।