चीन में यूनिवर्सिटी बंद होने पर घर लौटी अमृतसर की युवती

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 12:45 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत): कोरोना वायरस के चलते चीन में शैक्षणिक संस्थाएं बंद होने के कारण पंजाब के विद्यार्थी अपने घरों को वापस आने शुरू हो गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज पंजाब की पहली अमृतसर की रहने वाली 22 वर्षीय युवती कोल्हापुर फ्लाइट से यहां पर पहुंची। सेहत विभाग शनिवार को उसका ब्लड सैंपल लेकर सरकारी लैबोरेटरी पुणे भेजेगा। 
जानकारी के अनुसार यह युवती चीन की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थी।

कोरोना वायरस के कारण यूनिवर्सिटी पिछले दिनों बंद हो गई थी, जिससे उसे वापस अमृतसर अपने घर आना पड़ा। वह मलेशिया से होते हुए अमृतसर के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आई है। सिविल सर्जन डा. प्रभदीप कौर जौहल ने बताया कि युवती को अभी कोई बीमारी नहीं है। वह पूरी तरह स्वस्थ है, उसके गले में हल्की-सी खारिश है, फिर भी उसका शनिवार को ब्लड सैंपल लेकर सरकारी लैबोरेट्री पुणे में टैसिं्टग के लिए भेजा जाएगा।

चीन से आए 2 लोगों के ब्लड सैंपल ले भेजे पुणे
सिविल सर्जन डा. प्रभदीप कौर जौहल ने बताया कि सेहत विभाग ने कोरोना वायरस के चलते चीन से आए 2 लोगों के ब्लड सैंपल लेकर पुणे भेजे हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब में इसका कोई संदिग्ध केस सामने नहीं आया है।  उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया हुआ है। सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त प्रबंध करके आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। जिले में अभी तक 4 लोग ऐसे सामने आए हैं जो पिछले दिनों चाइना होकर आए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News