नाराज अकाली नेता डालने लगे कांग्रेसियों को जफ्फियां

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 09:00 AM (IST)

जालंधर(बुलंद): दिल्ली में विधानसभा चुनावों में चाहे भाजपा ने सारे अकाली धड़ों को अपने साथ मिलाकर यह साबित करने की कोशिश की है कि सारी सिख वोट भाजपा के साथ है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहती दिखाई देती है। इस मामले बारे दिल्ली के सिख नेताओं से बात करने पर कइयों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि दिल्ली में सिख वोटर भाजपा के साथ चल ही नहीं रहा है, उल्टा कई स्थानों पर भाजपा के उम्मीदवारों के साथ गए अकाली नेताओं को सिख वोटरों के विरोध का सामना करना पड़ा है।


अकाली दल के दिल्ली के पूर्व प्रधान रहे अवतार सिंह हित भी भाजपा से अंदरखाते नाराज चल रहे हैं। इसका सबूत उस समय दिखा जब हित के घर चुनावी प्रचार करते हुए इलाके के कांग्रेसी उम्मीदवार सुरिंद्र सेतिया पहुंचे तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उनके साथ जफ्फी डालकर उन्हें जीत का भरोसा भी दिलाया गया। हित और सेतिया की जफ्फी की वायरल हुई तस्वीर ने दिल्ली की राजनीति में भूचाल ला दिया है। चर्चा है कि हित सहित कई अकाली नेता भाजपा से खफा हैं। जिस प्रकार भाजपा ने शिअद (ब) के कड़े विरोधियों सरना और जी.के. को अपने साथ मिलाया है, इससे भी शिअद का अक्स दिल्ली में काफी धुंधला हुआ है। उसके बाद चाहे सुखबीर बादल ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया हो पर अकाली दल के अनेकों नेता और वर्कर खुल कर भाजपा के विरोध में खड़े दिखाई दे रहे हैं। हालांकि चुनावी प्रचार के दौरान भी भाजपाई अकालियों को साथ लेकर नहीं चल रहे हैं। वहीं मामले बारे अवतार सिंह हित से बात करनी चाही पर सम्पर्क नहीं हो सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News