Punjab के सबसे महंगे Toll Plaza को लेकर किसानों का एक और ऐलान, पढ़ें...
punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2024 - 03:23 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): नेशनल हाईवे स्थित भारत के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर पिछले 6 दिनों से किसान यूनियन के संगठन ने अनिश्चित काल के लिए टोल प्लाजा पर धरना लगाकर अपना प्रदर्शन जारी रखा हुआ है।
आज भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह गिल, भारतीय किसान यूनियन दोआबा मालवा जोन के प्रधान इंद्रवीर सिंह कादियां ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर 30 जून तक उनकी मांगों को नहीं माना गया तो 30 जून के दिन भारतीय किसान यूनियन के अलग-अलग संगठन टोल प्लाजा पर मिलकर एक बड़ा इकट्ठ करेंगे। इसके बाद 30 जून को टोल प्लाजा को पक्के तौर पर बंद करवा कर ताले लगा देंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 6 दिनों से लाडोवाल टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को फ्री में निकाला जा रहा है और यह आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा।