आंदोलन से आई एक और बुरी खबर, घर वापस लौटे किसान ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 03:34 PM (IST)

तरनतारन (विजय): दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान रोज़मर्रा ही किसान शहीद हो रहे हैं। इसी तरह तरनतारन के गांव नौशहरा के रहने वाले तीर्थ सिंह (56) जो 1 जनवरी से दिल्ली किसान आंदोलन में सेवा करने गए। परंतु 13 को उनकी सेहत ख़राब होने के कारण उनके साथियों ने रात को ही तरनतारन ले आए। घर में इलाज दौरान ही उसकी मौत हो गई। 

इस संबंधी जानकारी देते मृतक व्यक्ति के भाई ने कहा कि वह लगातार दिल्ली आंदोलन में सेवा कर रहे थे कि अचानक उनके भाई तीर्थ सिंह की हालत बिगड़ गई, जिस पर डॉक्टरों ने इनको घर में आराम करने की सलाह दी, जैसे उसे घर लाया तो उसने दम तोड़ दिया। 

बतानेयोग्य है कि केंद्र सरकार के विवादित खेती कानूनों खिलाफ पिछले लगभग 53 दिनों से दिल्ली की अलग-अलग सरहदों पर चल रहे प्रदर्शनों दौरान अब तक 60 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं। इसके बावजूद केंद्र सरकार इन कानूनों को वापस न लेने की जिद कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News