एक और नकली शराब के मॉड्यूल का पर्दाफाश, मजीठा से 2 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 09:43 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): राज्य में अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई को और तेज करते हुए पंजाब पुलिस ने शनिवार को मजीठा से 2 लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक और बड़े नकली शराब मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति गुरविंद्र सिंह और लवप्रीत सिंह पंडोरी गोला की तरह की ही कार्यविधि अपनाए हुए थे। पंडोरी गोला में एक पिता और उसके 2 बेटे तरनतारन में अवैध शराब की सप्लाई करने में शामिल थे, जहां से सबसे बड़ी संख्या में इस त्रासदी से मौतें हुई थी। पुलिस ने गुरविंद्र के घर से 40 लीटर की क्षमता वाले 4 कैन में कुल 160 लीटर स्प्रिट अल्कोहल, 200 लीटर क्षमता के 2 खाली ड्रम, 40 लीटर क्षमता के 2 खाली कैन और 2-3 लीटर क्षमता के 7 छोटे पाऊच जब्त किए हैं। डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने कहा कि राजू, जिससे गुरविंद्र और लवप्रीत ने नकली शराब खरीदी थी, फिलहाल फरार है। वह अमृतसर के सुल्तानविंड का रहने वाला है और उसकी गिरफ्तारी से इस मामले में अवैध कारोबार की पूरी चेन का खुलासा हो सकता है। पुलिस एक बिक्का नाम के व्यक्ति की भी तलाश कर रही है, जिसने इस मामले में गिरफ्तार 2 लोगों से शराब खरीदी थी। इन दोनों के नियमित खरीदारों के रूप में पहचाने गए 9 और लोगों का पता लगाया जा रहा है। इन सभी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इन 9 लोगों की पहचान लवप्रीत ने की है, क्योंकि ये सभी नियमित रूप से उससे शराब खरीद रहे थे। 


शराब पूरी तरह नकली है और मानव उपभोग के लिए अयोग्य 
एस.एच.ओ. मजीठा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी प्रात:काल की छापेमारी के दौरान की गई। डी.जी.पी. ने बताया कि ए.एस.आई. मुखत्यार सिंह और ए.एस.आई. निर्मल सिंह के नेतृत्व में मजीठा पुलिस पार्टी ने छापेमारी की। जब्त की गई शराब की रासायनिक जांच से यह तथ्य सामने आए हैं कि यह शराब पूरी तरह नकली है और मानव उपभोग के लिए अयोग्य है। इसके मुख्य रासायनिक तत्वों में 1-प्रोपेनल, आइसो बूटनोल, ऐसीटल, एथिल लैक्टेट और एथिल हैक्सानोएट शामिल थे। लवप्रीत सिंह, गुरिंद्र सिंह और राजू के विरुद्ध थाना मजीठा में एफ.आई.आर. नंबर 150, आई.पी.सी. की धारा 307, 61, 1, 14 आबकारी एक्ट के तहत दर्ज की गई है। पंजाब पुलिस की रा’य स्तरीय छापेमारियां जारी हैं जिसके अंतर्गत 24 घंटों में दर्ज 146 मामलों में 100 और गिरफ्तारियां हुई हैं। डी.जी.पी. ने कहा कि उन्होंने जिला पुलिस को हिदायत दी है कि वह सख्त चौकसी को यकीनी बनाने के लिए संबंधित जिलों में डिस्टिलरियों में काम कर रहे सभी लोगों (ट्रांसपोर्टरों, चालकों, कामगारों आदि) के विवरण एकत्रित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News