कर्जे से उजड़ा एक और परिवार, 35 साल के किसान ने स्प्रे पीकर किया Suicide
punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 03:03 PM (IST)

बठिंडा (कुनाल बांसल): बठिंडा में कर्ज़े के कारण करीब 35 साल के एक और किसान की तरफ से स्प्रे पी कर अपनी जीवन लीला ख़त्म करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक इस किसान पर करीब 8 लाख रुपए का कर्ज़ बताया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक किसान के रिश्तेदारों ने बताया कि बठिंडा के गांव जस्सी बाग़ वाली के रहने वाले किसान कुलवंत सिंह जिसकी उम्र करीब 35 साल थी और उस पर 8 लाख रुपए का कर्ज़ था।
जिस कारण वह हमेशा परेशान रहता था और आज सुबह वह करीब 6 बजे घर से स्प्रे लेकर खेतों में चला गया, जहाँ उसने सुबह स्प्रे पी ली और घर आकर उसकी मौत हो गई। वहां मृतक किसान के रिश्तेदारों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि किसान कुलवंत सिंह का पूरा कर्ज़ माफ किया जाए और उनको बनता मुआवजा दिया जाए नहीं तो उनकी तरफ से संघर्ष किया जाएगा।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here