दिल्ली धरने से लौटे एक और किसान ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 02:29 PM (IST)

समराला (गर्ग बंगड़): खेती कानूनों के विरुद्ध दिल्ली में दिए धरने से वापस लौटे नजदीकी गांव टोडरपुर के किसान हरबंस सिंह (68) की बीती रात मौत हो गई। 26 नवंबर को खेती विरोधी कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली घेरने के लिए रवाना हुए पहले जत्थे में शामिल हरबंस सिंह उसी दिन से ही धरने में डटा हुआ था। 

कुछ दिन पहले उसे बुखार हो जाने के कारण उसका परिवार उसे वापस घर ले आया था और बीती रात उसने दम तोड़ दिया। इस मौके उपस्थित किसानों और नेताओं की तरफ से मांग की कि किसान आंदोलन के शहीद के परिवार का पूरा कर्ज माफ किया जाए और बनती सरकारी सहायता समेत परिवार के लिए एक सरकारी नौकरी आरक्षित रखी जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की तरफ से दीं जा रही शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा और केंद्र को किसान विरोधी बिल हर हालत में वापस लेने ही पड़ेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News